Gold Silver

बीकानेर में एजी टिफिन सेंटर की शुरुआत, घर बैठे उपलब्ध कराया जा रहा है शुद्ध शाहकारी भोजन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में एजी टिफिन सेंटर की शुरुआत की गई है। अब घर बैठे शुद्ध शाहकारी खाना मंगवा सकते है। स्टेट टिफिन सेंटर में 70 में दो सब्जी दाल चावल रोटी अचार पापड़ भुजिया सलाद उपलब्ध करवाया जा रहा है । जो पूरी तरह से शुद्धता के साथ उपलब्ध कराया जाएगा । वहीं 35 सो रुपए में लंच वेजिना दोनों समय उपलब्ध करवाया जा रहा है टिफिन सेंटर पर विशेष उपलक्ष पर टिफिन में प्लेट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है । यह एजी टिफिन सेंटर उसता बारी के बाहर धरणीधर मंदिर के पास है।

Join Whatsapp 26