Gold Silver

जरूरत की खबर:एक्सपर्ट्स का दावा-  वैक्सीन कारगर नहीं, फिलहाल सावधानी अकेला रास्ता

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दहशत मचा दी है। इस नए वैरिएंट के अब तक 100 से ज्यादा केस साउथ अफ्रीका में मिले हैं। इसके अलावा ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, बेल्जियम, बोत्सवाना, हॉन्गकॉन्ग, इजराइल और कनाडा में भी इस वैरिएंट की पहचान हुई है। कई देशों ने नए वैरिएंट से बचने के लिए साउथ अफ्रीका से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है।

रिसर्च में सामने आया है कि ये वैरिएंट,अब तक सामने आए कोरोना के सबसे खतरनाक डेल्टा वैरिएंट से भी घातक हो सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस नए वैरिएंट के म्यूटेशन में वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी को भी भेदने की क्षमता है। ऐसे में वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी इससे खतरा है।वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां फाइजर और बायोटेक ने कहा है कि इस बात को लेकर अभी कोई स्टडी नहीं है कि उनकी वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर है या नहीं। ऐसे में एहतियात ही बचने का का बेहतर तरीका है। एक बार फिर से हमें सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा ताकि दूसरी लहर जैसी नौबत देश को न झेलनी पड़े।

Join Whatsapp 26