Gold Silver

बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत,तीसरा दोस्त घायल

नागौर। जिले के रोल थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। इस दौरान उनके पीछे-पीछे दूसरी बाइक पर चल रहातीसरा दोस्त घायल हो गया। मांझवास गांव के रहने वाले तीनों युवक दो बाइक लेकर शादी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे।सोनेली से रांतगा रोड पर अचानक सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक असंतुलित हो गई। वो नीचेगिर घायल हो गए। आस-पास के लोगों की मदद से तीनों घायल दोस्तों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने दो युवकों को डेड डिक्लेयर कर दिया।तीसरे घायल युवक का उपचार चल रहा है।रोल स्॥ह्र रामनिवास मीणा ने बताया कि मांझवास गांव के रहने वाले तीन दोस्त दिनेश पुत्र पापुराम मेघवाल (20), श्यामसुंदर पुत्र अर्जुनराम जाट (18) औरसुनील मेघवाल क्षेत्र में किसी शादी में शिरकत करने के लिए दो बाइक लेकर जा रहे थे। तभी सोनेली से रांतगा रोड पर पिकअप की टक्कर से हुए सड़क हादसे मेंदिनेश और श्यामसुंदर की मौत हो गई। सुनील घायल हो गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए है। वहीं पिकअप वाहन को डिटेन करमामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp 26