अफरा तफरी : तीसरी लहर ला सकता है ओमिक्रॉन, भारी पड़ सकती है अनदेखी

अफरा तफरी : तीसरी लहर ला सकता है ओमिक्रॉन, भारी पड़ सकती है अनदेखी

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर देश-दुनिया में अफरातफरी है।  लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के डायरेक्टर प्रो. आरके धीमन से इस पर बात की। उन्होंने कहा कि इसी वैरिएंट की वजह से तीसरी लहर आएगी, यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन यह वैरिएंट तीसरी लहर का कारण बन सकता है। हालांकि यूपी के लिहाज से राहत की बात यह है कि यहां 80% लोगों में इम्यूनिटी डेवलप हो चुकी है।  इस बात के अभी कोई पुख्ता प्रमाण नही है कि यही वैरिएंट तीसरी लहर लाएगा, लेकिन निश्चित तौर पर यह वैरिएंट तीसरी लहर का कारण हो सकता है। इसीलिए हमें लापरवाही नही बरतनी चाहिए। एक और अहम बात, यूपी के हालात अन्य जगहों से बेहतर हैं। सीरो सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार यहां 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों में इम्यूनिटी डेवलप हुई है। साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 15 करोड़ के करीब है, लेकिन सावधानी हर स्तर पर बरतने की जरूरत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |