
प्रदेश में सबसे गर्म बीकानेर, कब होगी तेज सर्दी, जानिए मौसम अपडेट्स






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में सबसे गर्म बीकानेर है। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा गर्म रातें हो रही है। पिछले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में बीकानेर में 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन का पारा भी तीस डिग्री सेल्सियस के आसपास है। मौसम विभाग के मुताबिक दिसम्बर के पहले सप्ताह में तेज सर्दी होगी। आमतौर पर बीकानेर में नवंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान दस डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है लेकिन अभी 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान ज्यादा महसूस किया जा रहा है। पिछले सालों में ये दस डिग्री सेल्सियस के पास रहना था। सामान्य दिनों की तुलना में इतना बढ़ा हुआ तापमान बीकानेर में ही है। अधिकतम तापमान में सर्वाधिक बढ़ोतरी बाड़मेर और फलोदी में हुई है।


