
शर्मसार : बीकानेर में रजनी हॉस्पीटल के पास भ्रूण को नोच रहा था कुत्ता, लोगों ने छुड़वाया, फैली सनसनी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित रजनी हॉस्पीटल के पास एक कुत्ता भू्रण को नोच रहा था। लोगों ने देखा तो छुड़वाया और पुलिस को सूचना दी। नवजात का भू्रण मिलने से सनसनी फैल गयी। इस सम्बंध में पिंकी गंगवाल ने बताया कि हमें सूचना मिली की। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को नवजात का भू्रण मिला है। प्रथम दुष्टतया यह बच्चा लग रहा है। गंगवाल ने बताया कि हम इसे लेकर ट्रोमा सेंटर लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसे मोर्चरी में रखवाया गया है। कल सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


