बीकानेर/ पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, एक लाख का माल किया बरामद

बीकानेर/ पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, एक लाख का माल किया बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने मुक्ताप्रसाद में बंद मकान में चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है। पूछताछ में कई और राज खुल सकते है। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटैज और संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई करते हुए भागीरथ उर्फ भागीड़ा उर्फ विक्की निवासी शेरूणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी भागीरथ से एक लाख रूपए के करीब सोने-चंादी के जेवरात व चांदी के बर्तन बरामद किए है।

पुलिस इस मामले में पूर्व में तुशान्त वासू उर्फ सुरज वासू को गिरफ्तार कर एक लाख का माल बरामद कर जेल भिजवा दिया था। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर सूने मकानों की रैकी करते और मौका पाकर रात के समय में वारदात को अंजाम देेते। वारदात करने के बाद वारदात वाले शहर को छोडक़र किसी अन्य स्थान पर शरण ले लेते थें। आरोपी भागीरथ उर्फ भागीड़ा के खिलाफ पूर्व में भी नकबजनी के 19 मामले दर्ज है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह कार्रवाई थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में एएसआई अशोक अदलान ने की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |