
भाटी ने सीएम को लिखा पत्र,सिंचाई मंत्री का जिम्मा पश्चिम के कैबिनेट मंत्री को देने की मांग की





बीकानेर। गहलोत सरकार के मंत्रीमंडल फेरबदल के बाद कोलायत के पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने सीएम को एक पत्र लिखा है जिसमें लिखा है कि सिंचाई मंत्री का जिम्मा किसी दक्षिण राजस्थान के बजाय पश्चिम के कैबिनेट मंत्री को देने की मांग कि उन्होंने सीधे नाम ना लेकर गोविन्द मेघवाल को सिंचाई मंत्री का पद देने की मांग की है। कभी गोविन्द मेघवाल व भाटी के छत्तीस के आंकड़े थे लेकिन अब बदलते सियासी समीकरण दिखा रहा है।


