Gold Silver

आंखों में मिर्ची डालकर रुपयों से भरी लाखों रुपये थैली लेकर फरार

नागौर। जिले के थांवला में युवक के साथ दिनदहाड़े 5.50 लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है। युवक ने बताया कि वो बाइक पर घर से एक फैक्ट्री में 5.50 लाख रुपये का पेमेंट देने जा रहा था। तभी बाढ़ी घाटी रोड पर पीछे से बाइक पर चल रहे दो बदमाशों ने उसकी बाइक को पीछे से पकड़ा। बाइक लहराई तो उसने साइड में रोकी। इससे पहले कि वो कुछ समझता एक बदमाश ने उसे पीछे से पकड़ लिया और उसकी आंखों में मिर्ची मसल दी। इसके बाद दोनों बदमाश उसकी बाइक पर पडी 5.50 लाख रुपये से भरी थैली लेकर भाग गए।
पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में पीडि़त युवक के और उसके साथी के विरोधाभासी बयान सामने आये है। वहीं पीडि़त द्वारा बताई गई दिनदहाड़े सडक़ पर लूट की कहानी भी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। इसके चलते फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
मुकेश पुत्र घीसुलाल कुमावत (25) निवासी थांवला ने बताया कि वो अपने घर से बाइक लेकर कपडे की थैली में रखे साढ़े 5 लाख रुपये लेकर बाढ़ी घाटी में जवाहर लाल जाट निवासी डेगाना को देने जा रहा था। जवाहर लाल जाट की वहां लोहे के चद्दरों की फैक्ट्री है। इस दौरान जैसे ही वो बाढ़ी घाटी रोड पर थोड़ा आगे निकला कि तभी पीछे से बाइक पर आये दो बदमाशों ने उसकी बाइक को पीछे से पकड़ा। बाइक लहराई तो उसने साइड में रोकी। एक बदमाश ने उसे पीछे से पकड़ लिया और उसकी आंखों में मिर्ची मसल दी। इसके बाद दोनों बदमाश उसकी बाइक पर पडी 5.50 लाख रुपये से भरी थैली लेकर भाग गए।

Join Whatsapp 26