
बीकानेर बुरी खबर : अचानक हुई 20 वर्षीय युवती की मौत, 10 दिन पहले हुई थी डिलेवरी






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। विवाह और 10 दिन की बीस वर्षीय एक प्रसूता की अचानक अपने घर के बाड़े में गिर जाने से मौत हो गई। प्रसूता का भाई बिग्गाबास निवासी महावीरप्रसाद मेघवाल ने थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी बहन कंचन की डिलेवरी 10 दिन पूर्व हुई थी और शुक्रवार को वो नित्य कर्म के लिए बाड़े में जा रही थी और वहीं चक्कर आने से गिर गई थी। परिजन उसे राजकीय अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लेकर आए और यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज सुबह मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि विवाह को कम समय होने के कारण उपखंड मजिस्ट्रेट मामले की जांच करेंगे।


