
राजस्थान में बीकानेर नगर निगम की सबसे खराब परफॉर्मेंस, मंत्री को भेजी रिपोर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में 10 नगर निगमों में बीकानेर नगर निगम सबसे फिसड्डी निकला। प्रशासन शहरों के संग अभियान में सबसे खराब परफॉर्मेंस इसी निगम की रही। निगम ने सबसे कम 13 पट्टे जारी किए। दूसरे नगर निगम पर कोटा साउथ रहा जिसने अब तक महज 90 पट्टे जारी किए। तीसरे नंबर पर जोधपुर उत्तर नगर निगम हे, जिसने केवल 160 पट्टे ही अब तक जारी किए हैं। अभिान में अब तक कुल एक लाख पट्टे जारी किए जा चुके हैं। यूडीएच मंत्री शंति धारीवल को प्रगति रिपोर्ट भेजी है।


