
बीकानेर/ पार्षद मनोज विश्नोई और महापौर के बीच में हुई तकरार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । मेडिकल कॉलेज चौराहे पर फैल रहे सीवरेज के पानी को लेकर पार्षद मनोज बिश्नोई और निगम कमिश्रर, महापौर के बीच तकरार हो गई। पार्षद विश्नोई ने कमिश्नर और महापौर को वस्तु स्थिति से अवगत कराने का प्रयास किया मगर एक्शन बंसल और यूआईटी एक्शन गुप्ता ने गुमराह करने का प्रयास किया । इस दरम्यान कमिश्नर और मनोज विश्नोई में बहस शुरू हो गई । मनोज बिश्नोई ने कमिश्नर नगर निगम को बताया नगर निगम में और नगर विकास न्यास में भ्रष्टाचार का बोलबाला है अगर 7 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो मेडिकल चौराहे पर जाम लगाकर प्रकरण का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे ।


