
बीकानेर/ सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित 66 अधिकारियों का हुआ तबादला





खुलास न्यूज, बीकानेर। सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित 66 एडीशनल एसपी के तबादले किए गए है। गृह विभागा ने आदेश जारी किए है। बीकानेर रेंज के नोखा वृताधिकारी नेमसिंह को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक एचसीएमयू अजमेर, सीओ सीटी सुभाष शर्मा को एचसीएमयू बीकानेर, एससी/एसटी सैल जिला बीकानेर के पुलिस उप अधिक्षक ओमप्रकाश चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, अभय कमाण्ड सैण्टर बीकानेर, कोलायत वृत्ताधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा को एटीएस, बीकानेर रेंज एपीओ उप पुलिस अधिक्षक देवानन्द को महिला अपराध अनुसंधान सैल चुरू, आरएसी 10वीं बटालियन के सहायक कमाण्डेंट जयसिंह को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल श्रीगंगानगर भेजा गया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



