
बीकानेर/करणी सिंह स्टेडियम में विजेता टीम का भव्य स्वागत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बांसवाड़ा में आयोजित स्कूली छात्रा अंडर 17 टीम का आज बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर करणी सिंह इंडोर स्टेडियम के संजय मिश्रा ने बताया कि बीकानेर टीम की तरफ से प्रांशी मिश्रा की कप्तानी में अंजली सिंह , रिद्धिमा यादव , अस्मी जैन व भूमि बिठ्ठू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जयपुर को पराजित कर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया । इस अवसर पर कमलेश धतरवाल , रेखा यादव , अनिकेत मिश्रा , राज कौर , मिथिला जैन , अशोक सिंह , गुंजन चेलानी इत्यादि गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हर प्रकार के सहयोग का वादा किया ।


