
बेरोजगार युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द हजारों पदों पर होगी भर्ती






जयपुर। स्कूल शिक्षा में व्याख्याताओं की भर्ती के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने करीब 6 हजार व्याख्याताओं की भर्ती के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। अभ्यर्थना को जल्द राजस्थान लोक सेवा आयोग क्रक्कस्ष्ट को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याख्याताओं की भर्ती होनी है। इसके लिए विभाग ने विषयवार 6 हजार व्याख्याताओं की भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है। अभ्यर्थना जल्द राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी। आयोग स्तर पर बिंदूवार परीक्षण के बाद ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
इन विषयों में होगी भर्ती
हिंदी, इतिहास, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, केमिस्ट्री, फिजिक्स, भूगोल, अर्थशास्त्र, उर्दू, चित्रकला, पंजाबी, कोच कुश्ती, खो-खो, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, लोक प्रशासन और अन्य।कार्यरत व्याख्याता 21,843, रिक्त पद 6909, प्रस्तावित भर्ती 6000


