
कोरोना ने बीकानेर में बढ़ाई चिंता, आज आये इतने पॉजिटिव मरीज






बीकानेर। प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे इसके चलते बीकानेर शहर में भी कोरोना ने अब दस्तक देनी शुरु कर दी है। बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में तीन जने पॉजिटिव आये। जिसमें एक सेना का जवान शामिल है तो शहर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी से सामने आया है। कोरोना की दस्तक से चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गया है।


