
बीकानेर/ बच्ची के साथ लैंगिक हमला करने वाला प्रधान गिरफ्तार , पुलिस ने 48 घंटे में की कार्यवाही






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बच्ची के साथ लैंगिग हमला करने वाले मामले में आरोपी को कोलायत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी योगेश यादव के निर्देशन में थानाधिकारी सुषमा ने की। पुलिस ने 48 घंटे से भी कम समय मेंं आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है। 6 वर्षीय बच्ची के साथ लैंगिक अपराध करने वाले 57 वर्षीय सुरेन्द्र उर्फ प्रधान को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बता दे कि 21 नवम्बर को नाबालिग के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि आरोपी ने उसकी बेटी के साथ लैंगिक हमला किया।


