
बीकानेर/ सडक़ हादसे में एक की मौत, ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सडक़ हादसे में बोलेरो चालक की मौत हो गई। इस मामले को लेकर दंतौर थाने में करणीसिंह ने ट्रेलर के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना दंतौर से बल्लर रोड़ पर कल शाम पांच बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि कल शाम को उसके पिता बोलेरो लेकर जा रहे थें। इसी लापरवाही से ट्रेलर (आरजे-50-जीए-2606)के चालक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता लक्ष्मणसिंह की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


