गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब कांग्रेस का फोकस संगठन पर, दिसंबर तक हो सकती हैं नियुक्तियां

गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब कांग्रेस का फोकस संगठन पर, दिसंबर तक हो सकती हैं नियुक्तियां

जयपुर। राजस्थान में नया मंत्रिमंडल बनाने के बाद अब कांग्रेस का फोकस संगठन पर है. ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर में सरकार के तीन साल पूरे होने से पहले अधिकांश नियुक्तियां कर दी जाएंगी. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दो दिन दिल्ली दौरे पर रहेंगे. मंत्री पद छोडऩे के बाद वे पहली बार दिल्ली जा रहे हैं. डोटासरा दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात करेंगे.
जिला और ब्लॉक अध्यक्ष के बाद उनकी कार्यकारिणी भी बनाई जाएगी. इन नियुक्तियों के जरिए हजारों कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को पद और सम्मान दिया जाएगा, ताकि दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को सक्रिय किया जा सके.
मंथन के बाद संगठन की लिस्ट महासचिव केसी वेणुगोपाल को देंगे
प्रदेश प्रभारी अजय माकन की जयपुर में सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ भी संगठन पर चर्चा हुई है. अब डोटासरा और अजय माकन राजस्थान से तैयार संगठन की लिस्ट को मंजूरी दिलाने के लिए राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपेंगे. सूत्र बताते हैं कि पूर्व डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ रहे सचिन पायलट अपने खेमे के नेताओं को पीसीसी और जिलों की कार्यकारिणी में भी एडजस्ट करना चाहते हैं. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान पायलट से भी चर्चा करेगा.
किसानों की मौत और अब तक हुए नुकसान का मुद्दा बनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस आलाकमान ने सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के कहा है कि तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद इसे किसान आंदोलन में उठाएं. इसे केंद्र सरकार की बड़ी विफलता के तौर पर जनता में भुनाने की प्लानिंग है. इसके अलावा महंगाई और पेट्रोलियम की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरने-प्रदर्शन का टास्क दिया गया है. केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल से ज्यादा के कार्यकाल की विफलता जनता के बीच ले जाने की तैयारी कांग्रेस पार्टी की ओर से की जा रही है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए राज्य में बड़े लेवल पर आंदोलन और धरने-प्रदर्शन के कार्यक्रमों को रोड मैप भी तैयार किया जा रहा है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |