Gold Silver

गहलोत की विश्वास पात्र सूची में शामिल हुए भाटी, हुआ परमोशन, मिला बड़ा विभाग

– फेरबदल से बीकानेर हुआ मजबूत
खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल फेरबदल से बीकानेर का दबदबा बढ़ गया है। राज्य मंत्री होने के बाद भी श्रीकोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी को ऊर्जा मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। इससे पहले भी ये विभाग बीकानेर के डॉ. कल्ला के पास था। डिमोशन होने की आशंका के बीच अशोक गहलोत ने बिना केबिनेट में लिए भाटी को बड़ा विभाग दे दिया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि गहलोत की विश्वास पात्र सूची में भाटी शामिल हो गए है। आमतौर पर ऊर्जा विभाग सीनियर मंत्री को दिया जाता है लेकिन इस बार राज्य मंत्री होते हुए भी भाटी को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। खास बात ये है ऊर्जा मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। ऐसे में उन्हें सीधे मुख्यमंत्री को ही रिपोर्ट करनी है। भाटी खुद किसान परिवार से जुड़े रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र से ही आते हैं, ऐसे में किसानों को भी उम्मीद बंध गई है।

Join Whatsapp 26