अब मनोनीत पार्षदों ने उठाई ये मांग,राजनीतिक गलियारों में रही चर्चा

अब मनोनीत पार्षदों ने उठाई ये मांग,राजनीतिक गलियारों में रही चर्चा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर नगर निगम में द्वारा मनोनीत पार्षदों के दल ने नगर निगम आयुक्त और महापौर से वार्ता कर एक मांग पत्र सौंपा। मनोनीत पार्षदों की मांग थी कि शहर के समग्र विकास के खाके के लिए अतिशीघ्र साधारण सभा रखी जाए। शहर की गलियों और मुख्य रास्तों का हाल बेहाल है नालियां भी टूटी पड़ी है,साथ ही विकास की नई योजनाएं अभी तक मूर्त रूप नहीं ले पायी है।इसके साथ ही मनोनीत पार्षदों के दल ने विकास के लिए प्रति पार्षद निर्धारित कोटा भी तुरंत प्रभाव से जारी करने की मांग रखी। आयुक्त ने पार्षदों के दल की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने और मनोनीत पार्षदों को सभी सुविधाएं जारी करने की बात कही। महापौर ने भी आश्वश्त किया कि शहर के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि समान है और ।मनोनीत पार्षदों को भी जनता से सीधा जुड़ाव रखना पड़ता है अत: उनकी कार्यो और जनसमस्याओं के निराकरण के लिए दिए गए सुझावों और कार्यो को त्वरित गति से किया जाएगा। मनोनीत पार्षदों के दल में पार्षद नितिन वत्सस, पार्षद मनोज किराडू, पार्षद शशिकला राठौड़, पार्षद अभिषेक गहलोत, पार्षद आज़म अली, पार्षद निर्मला बलवेश चावरिया,पार्षद मोहम्मद असलम, पार्षद प्रदीप कुमार नायक, पार्षद किशन तंवर,पार्षद विनोद कोचर शामिल थे।
राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म
उधर राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर शहर की सरकार की नुमाईन्दी करने वालों में आपसी समन्वय की कमी है। शायद इसी कारण कांग्रेस के मनोनीत पार्षदों को अलग से आयुक्त से मुलाकात कर साधारण सभा बुलाने सहित विकास के लिये कोटा निर्धारण करने की मांग रखी। निगम में गुटबंदी से जुझ रही भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी इसकी झलक देखने को मिल रही है।

Join Whatsapp 26