Gold Silver

बीकानेर/ घर के आगे से गाड़ी में डालकर ले जाने वाला फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने घर के आगे बैठे व्यक्ति को गाड़ी में डालकर ले जाने के मामले में 3 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि तीन माह से फरार चल रहे अलाय निवासी सुरेन्द्र विश्रोई को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपी से पुछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बता दे कि प्रार्थी ने 16 अगस्त को मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि कल में अपने घर के आगे चौकी पर बैठा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार में कुछ लोग आए और उसे जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में बिठा लिया। इस दौरान आरोपियों ने पिस्तौल दिखायी और कहा कि शोर शराबा किया तो जान से मार देंगे। प्रार्थी ने बताया कि जब उसे गाड़ी में बिठाया तो गाड़ी में पहले से भंवरलाल था जो किसी तरह भाग गयाा। आरोपियों ने प्रार्थी को गाड़ी में बिठाया और ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी से बाराणी ले गए और रास्ते में उसके साथ मारपीट की और मोबाइल,पैसे छीनकर नागौर बाईपास के पास छोडक़र ले गए।

Join Whatsapp 26