
115 साल में 4 बार सरकारों को झुका चुके किसान






केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के आगे आखिरकार मोदी सरकार ने झुकते हुए कानून वापस ले ही लिए। पिछले 7 साल में यह संभवत: पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कोई कानून वापस लिया या अपना फैसला पलटा। किसान कौम इससे पहले भी 3 मौकों पर दिल्ली में बैठे हुक्मरानों को घुटने टेकने पर मजबूर कर चुकी है। हालांकि मौजूदा आंदोलन इन तीनों में से सबसे लंबे समय तक चलने वाला आंदोलन रहा।
1907 में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह की ‘पगड़ी संभाल जट्टा’ लहर के अलावा सर छोटूराम और महेंद्र सिंह टिकैत ने भी तत्कालीन सरकारों को खेती से जुड़े कानून वापस लेने को मजबूर कर दिया था।


