
अवैध रूप से परिवहन कर रहे लकडिय़ों से भरा ट्रक जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में हरी लकडिय़ों के अवैध रूप से परिवहन कर एक ट्रक को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। जानकारी के अनुसार खाजूवाला-दंतौर मार्ग पर वन विभाग ने हरी लकडिय़ों से भरे ट्रक को पकड़ा। जिसमें करीब 80 क्विंटल अवैध रूप से शीशम की लकडिय़ों का परिवहन हो रहा था। जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। खाजूवाला क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर उनका परिवहन किया जा रहा है।


