
बीकानेर/ स्कूल के ऑफिस में घुसकर टीचर के साथ की मारपीट, निकाली गालियां, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्कूल के ऑफिस में घुसकर टीचर के साथ मारपीट करने और गालियां निकालने का मामला प्रकाश सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए तीन नामजद व 10-15 अन्य के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि गणेश राठी पुत्र बाबूलाल राठी व सुनील राठी पुत्र गोपीराम व सुनिल राठी व 10-15 अन्य निवासीगण ने स्कूल के ऑफिस में घुसकर टीचर के साथ मारपीट की व अभद्र गालियां निकाली। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच आरपीएस महावीर प्रसाद करेंगे।


