
बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है । एक-दो दिन में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हलकी बारिश हो सकती है लेकिन बीकानेर संभाग में बारिश की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है। वहीं पूर्वी राजस्थान में छाए बादलों की वजह से पश्चिमी राजस्थान का मिजाज गर्म होने लगा है। बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को 13.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जबकि सोमवार को 12.2 डिग्री था। प्रदेश में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सिरोही का दर्ज किया गया। अचानक से डेढ़ डिग्री पारा बढऩे का असर भी बीकानेर में देखा गया। बीते दिनों की तुलना में ठंडक कम रही। सुबह से आसमान भी साफ रहा। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी जिलों में अभी पारा सामान्य के आसपास ही रहेगा।


