Gold Silver

बीकानेर से खबर- पड़ोसियों ने जताई अनहोनी की आशंका, दरवाजा तोड़ा तो लटकता मिला शव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित समता नगर में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है। मृतक का नाम राधेश्याम विश्नोई बताया जा रहा है।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राधेश्याम के माता पिता 5-7 दिन पहले वृद्ध मां के इलाज के लिए भटिंडा चले गए थे। पीछे राधेश्याम ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के दरवाजे नहीं खुले रहने पर पड़ोसियों ने फोन पर अनहोनी की आशंका जताई। इसके बाद राधेश्याम के माता-पिता घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो राधेश्याम फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस को इत्तला दी गई। सूचना मिलते ही बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

Join Whatsapp 26