आरएएस : कटऑफ से ज्यादा नंबर, फिर भी मुख्य परीक्षा के लिए चयन नहीं

आरएएस : कटऑफ से ज्यादा नंबर, फिर भी मुख्य परीक्षा के लिए चयन नहीं

रीट, एसआई भर्ती को लेकर उठा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से जारी आरएएस-प्री परीक्षा 2021 के परिणाम पर भी विवाद खड़ा हो गया है। अभ्यर्थियों ने परिणाम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनको कटऑफ से अधिक अंक मिले हैं। इसके बावजूद उनका मुख्य परीक्षा के लिए चयन नहीं हुआ है।

इसको लेकर उन्होंने आरपीएससी में शिकायत भेजी है। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि आयोग ने प्रारंभिक आंसर-की जारी कर आपत्तियां मांगी थी, लेकिन अभी तक फाइनल आंसर-की जारी नहीं की गई और परिणाम जारी कर दिया। यही नहीं अभ्यर्थियों को अभी तक उनके अंक भी नहीं बताए गए हैं।

झुंझुनूं निवासी सत्यम का कहना है कि अधिकांश अभ्यर्थियों के कटऑफ से 8 से 10 अंक अधिक है। इसके बावजूद चयन नहीं होना चौंकाता है। इससे लग रहा है कि परिणाम जारी करने में कोई तकनीकी खामी हुई है। आयोग को इस मामले की तुरंत जांच करनी चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |