Gold Silver

अगले दो दिन प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज,इन जिलों में बारिश के आसार

जयपुर. राजस्थान में सर्दी  ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है। लेकिन इस बीच अब प्रदेश में एक बार फिर से बारिश  के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकांश हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. 17 नवंबर को कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. मौसम में आए बदलाव से ठंडक का अहसास ज्यादा होने के आसार हैं. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार से मौसम में बदलाव आयेगा। शर्मा के अनुसार 17 से 19 नवंबर के बीच इसके चलते मौसम विभाग ने कोटा, बारां, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वर्तमान परिस्थिति के अनुसार राजस्थान में आगामी दिनों में पूर्वी हवाओं का प्रभावी रहेगा। इसके कारण दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

18-19 नवंबर को भी रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 18 और 19 नवंबर को कोटा, उदयपुर,अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान अधिकांश हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

बदलने लगा है मौसम का मिजाज
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. सुबह और शाम लोगों को ठंडक का अहसास हो रहा है. दिन में भी धूप की चुभन महसूस नहीं हो रही है. अभी से ही राजस्थान के कई हिस्सों में रात का पारा 10 डिग्री से भी नीचे चला गया है.

Join Whatsapp 26