Gold Silver

बड़ी कार्रवाई: एयरपोर्ट पर पकड़ा 75 लाख रुपए का गोल्ड

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने आज गोल्ड तस्करी का मामला पकड़ा है। दुबई से देर रात करीब डेढ़ बजे पहुंचे एयर इंडिया की एक फ्लाइट में आए पैसेंजर के पास से कस्टम के अधिकारियों ने डेढ़ किलो सोना पकड़ा है। सोना पकड़ने के बाद कस्टम ने उस व्यक्ति के साथ-साथ एयर लाइन्स के 4 कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया है।

कस्टम विभाग के सूत्रों की मुताबिक सोना बिस्किट के फॉम में लाया गया था और यह प्लेन में सीट के नीचे छिपाकर लाया गया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब प्लेन की रेंडम जांच की तो यह पकड़ में आया। सीट के नीचे से कस्टम विभाग के अधिकारियों को दो बिस्किट सोने के मिले, जिसमें एक का वजन 1 किलो, जबकि दूसरे का वजन करीब 500 ग्राम बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक टीम ने पकड़ा गया व्यक्ति सीकर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है और वह दुबई में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करता है।

एयरलाइन्स कर्मचारियों के मिलीभगत होने का शक
कस्टम विभाग के अधिकारियों की माने तो इस पूरे मामले में एयर लाइन्स एयर इंडिया के कुछ ग्राउण्ड कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है। क्योंकि सोना की तस्करी होने की सूचना पहले ही मुखबीरों से मिल चुकी थी। इसी के आधार पर कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैण्ड करने के बाद खुद विमान में जाकर एक-एक सीट की तलाशी ली। इस तलाशी में एक सीट के नीचे यह सोना बरामद हुआ। विभाग को इस मामले में एयर लाइन्स के कर्मचारियों पर भी शक है और उन्होंने इस मामले में ग्राउण्ड स्टाफ के 4 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में रखा है। साथ ही सोना लाने वाले व्यक्ति काे भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

बरामद किए गए गोल्ड के बिस्किट।

75 लाख रुपए मूल्य का है सोना
बरामद किए गए सोने की कीमत का आंकलन किया जा रहा है। मोटे-मोटे तौर पर सोने की बाजार कीमत 75 लाख रुपए मानी जा रही है। जानकारों की माने तो दुबई से ड्यूटी फ्री सोना भारत लाने पर तस्करों को 10 फीसदी कीमत का फायदा होता है। क्योंकि यहां करीब 10 फीसदी आयात ड्यूटी देनी पड़ती है। इसके अलावा दुबई से लाया जाने वाला सोने की शुद्धता भी अच्छी मानी जाती है।

Join Whatsapp 26