
बंसल बाजार में निकला ग्रुप का बम्पर ड्रा






बीकानेर। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर के बम्पर ड्रा व पांचवे सप्ताह का ड्रा निकला बम्पर ड्रा के प्रथम पुरुस्कार हीरो मोटर साइकिल कूपन स. 16713 किशन लाल सोनी के निकला है दूसरा बम्पर प्राइस (दो) माइक्रोवेव ओवन कूपन स. 34299 नरेन्द्र पारीक व 24523 संतोष गुज्जर के निकला है व पांचवे सप्ताह के प्रथम पुरस्कार कूपन स. 43248 तरुण गोयल के निकला है इसमें एक केनस्टार ओ टी जी कंवेक्शन 17 लीटर, एवम द्वितिय पुरुस्कार (दो) कूपन धारकों को ग्रीनचीफ इंडक्शन कुक टॉप , 5 कूपन धारकों को मिल्टन बाथ सेट, 21 कूपन धारकों को चोपर, 31 कूपन धारकों को मिल्टन बॉटल सेट, 51 कूपन धारकों को बाउल सेट,के रूप में उपहार निकाले गये है यह ड्रा बंसल बाज़ार पंचसती सर्किल शोरूम पर निकला गया, ड्रा डॉ. एस. के. बंसल डीन बीकानेर टेक्निकल विश्वविद्याल, सुभाष मित्तल व विनोद जी धानुका के द्वारा निकाला गया बंसल ग्रुप के सुशील बंसल द्वारा आये अतिथियों का स्वागत किया गया सलग्न : फोटो (ड्रा निकालते हुए)
—


