
तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत:मां का आरोप- परेशान पति ने नीचे फेंका; एक साल पहले हुई शादी






अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत हो गई। उसकी मां का आरोप है कि रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर पति ने तीसरी मंजिल से बेटी को धक्का दे दिया। पति मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के वक्त मां भी नीचे वाले फ्लैट में ही थी। लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर वो जब तक ऊपर पहुंचती, बेटी नीचे गिर चुकी थी। मां ने क्रिश्चियन गंज थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने पति के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


