Gold Silver

सरकार को जो काम ठंडे बस्ते में डालने होते हैं, उसकी कमेटी का संयोजक कल्ला को बना दिया जाता है: राठौड़

बीकानेर।राजस्थान सरकार के तीन साल होने पूरे होने वाले है इसको लेकर भाजपा ने अभी से कांगे्रेस पर निशाना साधने शुरु कर दिये है। सोमवार को पूर्व मंत्री भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ बीकानेर आये हुए थे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते सरकार व स्थानीय कांग्रेस के मंत्रियों पर जमकर हमला बोला उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को जो काम नहीं करना होता है उसको ठंडे बस्ते में कैसे डाला जाये उसके लिए एक कमेटी बनाकर ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला को उसका संयोजक बना दिया जाता है जिससे की वो काम पूरी तरीके से ठंडे बस्ते में चला जाता है।
ें राठौड़ ने कहा कि आज डॉ. कल्ला के पास ही ऊर्जा विभाग हैं। वो चाहें तो कंपनी पर कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन कुछ भी करने को तैयार नहीं है।  कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में संविदाकर्मियों को स्थायी करने का वादा किया था। घोषणा पत्र को सरकारी एजेंडा भी माना गया। इसके बाद भी अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में महंगाई की सबसे बड़ी वजह स्वयं कांग्रेस है। देशभर में पेट्रोल व डीजल पर सबसे ज्यादा वेट राजस्थान में है। इतना ही नहीं बिजली दरें भी सबसे ज्यादा राजस्थान में ही है। इतना ही नहीं मंडी में किसानों से सर्वाधिक टेक्स भी राजस्थान में ही वसूला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग से सरकार में दो दो मंत्री है लेकिन तीन साल में हुए तीन बड़े काम भी गिना नहीं सकते। दोनों मंत्रियों ने बीकानेर संभाग के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया है। ऐसे में सरकार की ओर से तीन वर्ष का जश्न मनाना, प्रदेश की जनता के जले पर नमक छिड़कने जैसा ही है।

Join Whatsapp 26