एमआई का मोबाइल फटा, बहन का चेहरा व भाई का हाथ झुलसा

एमआई का मोबाइल फटा, बहन का चेहरा व भाई का हाथ झुलसा

कोटा कोटा के तलवंडी इलाके में MI मोबाइल की बैटरी फटने का मामला सामने आया है। हादसे के वक्त भाई-बहन पढ़ाई कर रहे थे। मोबाइल, टेबल पर किताबों के सहारे रखा हुआ था। अचानक जोर का धमाका हुआ। धमाके की आवाज पड़ोसियों तक ने सुनी। हादसे में दोनों भाई-बहन को चोट आई। दोनों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

तलवंडी इलाके में मोबाइल की बैटरी फटने का मामला सामने आया है।

तलवंडी निवासी महावीर जैन ने बताया कि शुक्रवार को उनके छोटे भाई संदीप जैन का बेटा अयन (16) और बेटी श्रीति जैन (11) दोनों घर में पढ़ाई कर रहे थे। MI मोबाइल टेबल पर किताबों पर रखा था। रात 12 बजे अचानक धमाका हुआ। उस दौरान अयन सामने बैठा हुआ था। श्रीति उसके पास खड़ी थी। धमाके आवाज इतनी तेज थी कि पड़ोसियों तक ने सुनी। हादसे में अयन का हाथ जल गया। जबकि श्रीति के चेहरे पर चोट आई। श्रीति के आंख के नीचे चेहरे का हिस्सा झुलस गया। वहां रखा रजिस्टर भी जल गया।

हादसे में अयन का हाथ जल गया।

महावीर जैन ने बताया कि अयन कक्षा 11 और श्रीति कक्षा 6 में पढ़ते हैं। हादसे में दोनों बाल बाल बच गए। अगर मोबाइल हाथ में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। एक साल पहले मोबाइल की बैटरी बदली गई थी, जो MI के सर्विस सेंटर से ही ली थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |