
शेयर मार्केट समझने से आदमी खिलाड़ी बन जाता है: पेडिवाल






बीकानेर। रविवार को नोखा रोड़ स्थित टीएम आडिटोरियम मे चन्दकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्रा लि द्वारा आयोजित सेमिनार मे शेयर बाजार को लेकर फैली भ्रांतियां को किस तरह से दूर हो इस बारे चन्द्र कला ब्रोकिंगी डायरेक्टर संदीप सुराणा ने बताया कि शेयर या स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर आप अपने पैसे को निवेश करके अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं. यह मार्केट पूरी तरह से देश की अर्थव्यवस्था, वैश्विक संकेतों, मुद्रा और आरबीआई की नीतियों आदि पर निर्भर करता है. स्टॉक मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के नाम से शेयर होते हैं. इसमें निवेश करते समय नए निवेशकों को शुरुआती दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन जब वही निवेशक शेयर मार्केट को अच्छी तरह से समझने लगता है तब वह एक अनुभवी खिलाड़ी बन जाता है। इस अवसर पर बीकानेर के कंपनी के ब्रांच हैड सिद्वार्थ पेडिवाल ने बताया कि निवेश करने वाले व्यक्ति के सामने यह पहला सवाल होगा कि निवेश कैसे किया जाए ? सबसे पहले ये तय करें कि आप जो भी निवेश करना चाह रहे हैं, उसकी आपको जरूरत कब है क्योंकि इससे आप लंबी और छोटी अवधि के शेयरों का चुनाव कर सकते हैं। निवेश करने के लिए आप जिस कंपनी का शेयर लेंगे उसके बारे में आप अच्छी तरह से जानकारी कर लें। इसके लिए आप सलाहकारों की मदद ले सकते हैं. यह जरूरी नहीं है कि आप एक ही कंपनी में निवेश करें। एक से अधिक कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्रमल सुराणा थे। इस अवसर पर भावेश गुजरात, गौरव अग्रवाल,यशवंत गुप्ता, मुकेश प्रजापत, सुमती,सुराणा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन धनपत जैन ने किया


