
बीकानेर से खबर – संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत , मर्ग दर्ज






खुलासा news , बीकानेर। वृद्ध महिला की दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर उसे पीबीएम अस्पताल भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई की रिपोर्ट पर सदर थाने में मर्ग दर्ज की गई है। सदर पुलिस के अनुसार परिवादी कुचीलपुरा निवासी देवेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि उसकी बहिन सरोज कंवर (५०) पत्नी संजयसिंह पिछले १५-16 साल से उसके पास रह रही थी। नौ नवंबर को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


