
बीकानेर – अवैध रूप से गांजा ले जा रहे युवक को किया गिरफ्तार





खुलासा news , बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने अवैध रूप से गांजा ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से गांजा बरामद किया है।
कोटगेट पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार शनिवार को गश्त पर थे। तब नायकों का मोहल्ला एसबीआई बैंक के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा। तब जवानों ने उसे पकड़ा। वह गोगागेट नायकों का मोहल्ला निवासी अनिल (29) ओमप्रकाश नायक था, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से ३१० ग्राम गांजा बरामद हुए। वह गांजा बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांजा कहां से लाया और किसे बेचने जा रहा था इस बारे में पूछताछ कर रही है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |