
यूजीसी-नेट के एडमिट कार्ड जारी:20 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच होगी परीक्षा






राजस्थान समेत देशभर में लंबे इंतजार के बाद यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक 2 पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें 80 विषयों के लिए लाखों अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, यूजीसी ने अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। हालांकि बंगाली, कन्नड़, होम साइंस, हिंदी, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी और संस्कृत की परीक्षा 15 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित करवाई जाएगी। इनके एडमिट कार्ड फिलहाल जारी नहीं हुए हैं।
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 17 से 25 अक्टूबर से होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर नई डेट जारी कर दी थी। पहले ये परीक्षा 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर दो फेज में होनी थी। इसके बाद इसके डेट को बढ़ा कर NTA ने इसे 17 से 25 अक्टूबर तक एक फेज में करने का निर्णय लिया गया था। जिसे स्थगित कर NTA ने परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी। जिसके तहत 20 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी।


