Gold Silver

शादी से 12 घंटे पहले दूल्हे की मौत:  घर में मातम पसरा volume_up

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को फोटोग्राफर (23) को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी रविवार रात शादी थी। दुल्हन का गृह प्रवेश आज ही होना था। सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया। ग्रामीण और परिजन शव लेकर एसडीएम ऑफिस के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार, सरसिया गांव निवासी मुकेश पुत्र सरदार मीणा की रविवार रात को फेरे होने थे। वह फोटोग्राफी का काम करता है। शनिवार को भी किसी शादी में ऑर्डर पर गया था। सुबह वह अपने घर लौट रहा था। तभी गांव के पास बजरी से भरे ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मुआवजे की मांग को लेकर परिजन हंगामा कर रहे हैं। मौके पर अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

इकलौता था
ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश सरदार मीणा का इकलौता बेटा था। वह स्टूडियो चलाता था। घर में शादी को लेकर तैयारी चल रह रही थीं। रात 8 बजे के करीब फेरे होने थे। इससे पहले ही मौत हो गई।

Join Whatsapp 26