मौसम अपडेट्स : पश्चिमी राजस्थान में चूरू सबसे ठंडा, बीकानेर में सर्दी बढ़ी, कुछ दिनों में पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड

मौसम अपडेट्स : पश्चिमी राजस्थान में चूरू सबसे ठंडा, बीकानेर में सर्दी बढ़ी, कुछ दिनों में पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले चौबीस घंटे में पश्चिमी राजस्थान में चूरू सबसे ठंडा रहा है, जहां तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं सबसे गर्म बाडमेर है जहां पारा 32.9 डिग्री सेल्सियस हो गया है। बीकानेर में अधिकतम पारा 31.1 और न्यूनतम 13.1 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग की मानें तो बारह नवम्बर के बाद प्रदेश में सर्दी का असर बढऩा है। अगले कुछ दिनों में तापमान लगातार कम होने वाला है और सबसे पहले पश्चिमी राजस्थान के जिले ही इसकी चपेट में आएंगे। चूरू में इसका असर दिखने लगा है, जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। आमतौर पर सर्दी में इसी जिले में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक भी आता है।नवम्बर के दूसरे सप्ताह में ही पारा 7 डिग्री सेल्सियस आने से शून्य तक पहुंच भी जल्द बन सकती है। आमतौर पर दिसम्बर और जनवरी में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहता है। चूरू के अलावा बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी तापमान में भारी गिरावट आ जाती है। इस बार भी ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। पश्चिमी राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है लेकिन सुबह का तापमान अभी भी तीस डिग्री सेल्सियस से अधिक ही चल रहा है। ऐसे में दिन और रात में करीब पंद्रह डिग्री सेल्सियस का अंतर होने से सर्द-गर्म मौसम बना हुआ है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |