Gold Silver

फिल्मी अंदाज में जलता ट्रेलर घुसा गांव में,फैली दहशत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में एक गांव में उस समय दहशत का माहौल हो गया। जब एक जलता हुआ ट्रेलर फिल्मी अंदाज में गांव में घुस गया। बताया जा रहा है कि इस ट्रेलर को एक नाबालिग चला रहा था। चारे से भरे ट्रेलर में आग देखते ही गांव वालों की सांसें फूल गई।हादसे में नाबालिग ट्रेलर गांव के बीच छोड़ फरार हो गया।मामला सत्तासर गांव का है। इस इस पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। मामला सामने आने के बाद अब पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। चारे से भरे ट्रेलर में आग देखते ही ग्रामीणों ने रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वह रुका नहीं। छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि शनिवार की देर रात नहर के पास से होकर एक ट्रेलर सत्तासर की तरफ आया। रास्ते में 11 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन को छूते ही चारे से भरे ट्रेलर में आग लग गई। नाबालिग ड्राइवर उसे सुनसान इलाके में ले जाने के बजाय गांव के बीच ले आया। इस पर वहां मौजूद ग्रामीण चिल्लाने लगे। लेकिन नाबालिग गांव के बीच जलते हुए ट्रेलर को दौड़ाता रहा। ग्रामीणों ने उसे रोकने का भी प्रयास किया लेकिन वो रुका नहीं। इसके बाद ग्रामीण उसके पीछे भागे और उसे रूकवाया। थाना अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर जांगलू निवासी हरीराम पुत्र पन्नाराम बिश्नोई का है।
खंभे और ट्रांसफॅार्मर को गिराता चला
नाबालिग इससे पहले खंभे और ट्रांसफॅार्मर को गिराता हुआ गांव में आया। सामने आया कि करीब 3 से 4 खंभे व 2 ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए। 2 घंटे तक ट्रेलर में आग लगती रही। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते आग पर क ाबू पाया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Join Whatsapp 26