
पीबीएम में महिला की मौत, किस कारण झुलसी अभी तक नहीं चला पता






खुलासा न्यूज, बीकानेर। झुलसी महिला ने आज पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि किन कारणों के चलते महिला झुलसी ? फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। सदर पुलिस थाने में मृतका के बेटे बनवारीलाल शर्मा ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि 11 नवम्बर को शाम को दीपक करते समय उसकी मां आग लगने से झुलस गयी। जिसे घायल अवस्था में पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां पर आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


