
बीकानेर/ महावीर प्रसाद बने अखिल भारतीय लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अखिल भारतीय लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए आज यानि शनिवार को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुए । जिला अध्यक्ष पद के लिए महावीर प्रसाद 13 मतों से निर्वाचित घोषित हुए । चुनाव अधिकारी अजीत बेनीवाल व प्रांतीय पर्यवेक्षक राजेश गौड़ एवं राजेंद्र जांगिड़ चुनाव द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाए गए। निर्वाचित जिला अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों के हितार्थ वह उनकी सुविधाओं के लिए व कर्मचारियों की हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहने का आश्वासन दिया। वह अपने कार्यकाल में कर्मचारियों की सभी समस्याओं को उठाने में उनका हल निकालने का भी आश्वासन दिया।
इन्होंने जताई प्रशंसा
सारस्वत की जीत की प्रशंसता लैब टेक्नीशियन श्री बजरंग सोनी अजय किराडू लालचंद जैदिया , प्रेम प्रकाश स्वामी धनपत तवर श्री भल्लाराम , मल्लू राम जनागल रोनक सास्वत द्वारा दी गई । इस खुशी पर भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, विधि प्रकोष्ठ संयोजक एडवोकेट चतुर्भुज सारस्वत, बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित व एडवोकेट केदार सारस्वत व समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई।


