Gold Silver

ट्रक में चालक का शव मिलने से फैली सनसनी,पुलिस कर रही है छानबीन

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कोलायत थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक ट्रक में चालक का शव मिला है। हैरानी की बात तो यह है कि शुक्रवार रात ही यह ट्रक कोलायत से सफेद मिट्टी का ट्रक भरकर गुजरात रवाना हुआ। लेकिन नोखड़ा गांव के पास यह ट्रक खड़ा मिला और इस ट्रक में चालक शव बरामद होने की इतला पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार 47 वर्षीय शंकरलाल शुक्रवार रात सफेद मिट्टी का ट्रक भरकर गुजरात के लिये रवाना हुआ। ारन्तु ट्रक के गुजरात नहीं पहुंचने की सूचना मिली तो ट्रक मालिक ने ट्रक चालक को फोन किया। किसी प्रकार की इतला नहीं मिलने पर ट्रक मालिक ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो पाया कि कोलायत से कुछ किमी दूर नोखड़ा के पास पुलिस को एक ट्रक खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शंकरलाल का शव ट्रक में पड़ा है और ट्रक के अंदर शराब की बोतल और चिप्स के बैपर पड़े थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कोलायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया है। इसके अलावा एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। हालाकि पुलिस शंकरलाल की मौत का कारण शराब का अधिक सेवन मान रही है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

Join Whatsapp 26