
पीबीएम प्रशासन फिर से विवादों में,अबकी ब्लड़ बैंक पर रार,जाने पूरा मामला






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आएं दिन अपने अविवेकी निर्णयों से विवादों में रहने वाले पीबीएम प्रशासन में अब नया बखेड़ा हो गया है। जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने अधिकारियों से मुलाकात की। इस दफा पीबीएम स्थित ब्लड बैंक को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्णय को लेकर मामला गर्माया है। भाजपा नेता जे पी व्यास की अगुवाई में पीबीएम अधीक्षक मिले शिष्टमंडल के नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में ब्लड बैंक को अन्य स्थान पर शिफ्ट नहीं होने देंगे,चाहे उन्हें धरना लगाना पड़े। प्रतिनिधिल मंडल ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिन्द्र सिरोह से व्यास ने कहा कि पीबीएम अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में स्थित ब्लड बैंक को पीबीएम प्रशासन हल्दीराम हॉस्पिटल से बनी एक बिल्डिंग में शिफ्ट करने पर विचार करना दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय होगा। ऐसे में सर्वोधिक परेशानी प्रसूताओं को होगी,जिन्हें देर रात डिलवरी के वक्त जरूरत पडऩे पर रक्त के लिये हल्दीराम अस्पताल स्थित बिल्डिग़ में जाना पड़ेगा। ऐसे में अकेली महिलाओं के लिये खतरे से कम नहीं होगा। इस बीच मरीज को कुछ हो गया उसका जिम्मेवार कौन होगा। व्यास ने कहा कि यहीं नहीं अधिकांश ऑपरेशन थियेटर पुरानी बिल्डिग़ में होने के क ारण यह परेशानी ओर बढ़ जाएगी। व्यास ने बताया कि इस संबंध में भाजपा पदाधिकारियों ने पीबीएम अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि पीबीएम की ब्लड बैंक को यथा स्थान पर रखने की मांग दोहराई। ऐसा न होने के हालात में धरने की चेतावनी दी। प्रतिनिधिमंडल में बाबूलाल गहलोत,रमेश सैनी,पूर्व पार्षद किशन चौधरी,पार्षद प्रदीप उपाध्याय,राम दयाल पंचारिया,अनूप गहलोत,विनोद धवल,नवरतन सिंह सिसोदिया,मालन सिंह मांगलिया,देवेन्द्र टॉक,सुनील रंगा,ओम रामावत सहित अनेक जने शामिल रहे।


