
किसानों के लिए आई बुरी खबर, अधिकारियों ने की अपील, इस बार भी नहीं मिलेगा पानी!





खुलासा न्यूज, बीकानेर। किसानों के लिए बुरी खबर आई है । फसल के लिए पानी देने से पहले ही इंदिरा गांधी नहर के अधिकारियों ने कह दिया है कि इस बार आप कम पानी वाली फसलें ही खेत में लगाएं। इसका मतलब साफ है कि भविष्य में नहर प्रबंधन किसानों को चार ग्रुप में दो बारी पानी नहीं दे सकेगा। जल संसाधन उत्तर के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा ने इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के सिंचित क्षेत्र के काश्तकारों से अपील की है कि वे कम पानी से उगाई जाने वाली फसलों यथा सरसों, चना इत्यादि की ही बुवाई करें। मेहरड़ा ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण को रावी व्यास नदियों में उपलब्ध जल के अनुसार वितरण किया जाता है। इसके अनुरूप परियोजना के दोनों चरणों में वितरण के लिए चार में से एक समूह में तीन बारियों में पानी दिए जाने की व्यवस्था की गई थी।


