
जरूरी खबर: बीकानेर में शनिवार को होगा मेगा वैक्सीनेशन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलेक्टर मेहता ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान में और गति लाई जाए। कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहे, इसी उद्देश्य के साथ शनिवार को आयोजित होने वाले मेगा वैक्सीनेशन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। निचले स्तर तक ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो। इसके लिए सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा यूपीएससी प्रभारियों को निर्देशित किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रगति तथा 14 नवंबर से प्रारम्भ होने वाले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों के बारे में जाना।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ पलनिचामी, उपनिदेशक स्थानीय निकाय अलका विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघारतन, ब्लॉक सीएमओ डॉ. लोकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।


