
महिलाओं को लज्जा भंग कर दी अश्लील गालियां






बीकानेर। महिला का रास्ता रोककर मारपीट करने और अश्लील गालियां देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने लूणकरणसर थाने में सदासुख,रामनिवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की। इस दोरान आरोपियों ने अश्लील गालियां दी और उसकी देवरानी के सोने का सामान छीनकर ले गए। आरोपियों ने प्रार्थिया ओर उसकी देवरानी के साथ अभद्रता करते हुए स्त्रीलज्जा भंग की। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसे बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


