Gold Silver

कर्मचारी कल्याण समिति के चुनाव सम्पन्न,शाम को आएंगे परिणाम

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विवि के कर्मचारी कल्याण समिति के गुरूवार को चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें 85 मतदाताओं में से 77 जनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी सुदेश शर्मा व मोहम्मद अली ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये तीन उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें से कमल जैन ने ताराचंद को अपना समर्थन दिया। अब ताराचंद व आनंदी लाल गढ़वाल के बीच सीधा मुकाबला है। इसी प्रकार 9 कार्यकारिणी सदस्यों के लिये 12 जनों में मुकाबला हो रहा है। इसमें मनोज थानवी,मनोज चौधरी,रामनिवास मूंड,महेन्द्र चारण,राजेश सहारण,सतीश शर्मा,श्रीकृष्ण जाट,मनीषा चतुर्वेदी,तेजपाल,करणी सिंह मीणा,शांतिलाल उपाध्याय व दिनेश घारू उम्मीदवारी जता रहे है। मतगणना चल रही है। कुछ ही देर में परिणाम जारी होंगे।

Join Whatsapp 26