Gold Silver

ये है आपके विधिक अधिकार,सरकार ने भी उठाएं अहम कदम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सचिव,मनोज कुमार गोयल,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,(अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश),बीकानेर द्वारा लेडी एल्गिन गल्र्स स्कूल में विधिक सेवा सप्ताह दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। बालिकाओं को न्यायाधीश द्वारा उनके मूलभूत एवं विधिक अधिकारों से अवगत कराया तथा बाल-विवाह प्रतिषेध अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या व बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ आदि विषयों के बारे में जागरूक किया तथा पढ़-लिख कर उन्नति के पथ पर अग्रसर होने हेतु भी कहा। साथ ही पैनल अधिवक्ता मनोज सुरोलिया द्वारा बालिकाओं को कल्याणकारी योजनाओं, पोक्सो अधिनियम व चाईल्ड हेल्पलाईन व बच्चों के सरंक्षण और विकास के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी प्रदान की। जागरूकता शिविर में प्रधानाचार्य श्रीमती जागृति पुरोहित, शिक्षक, शिक्षिकाए व पीएलवी मोहम्मद जरीफ उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26